मैहर से कटनी जा रही एक ट्रेन में अवैध वेंडर ने यात्रियों पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें दो महिलाओं और एक पुरुष यात्री घायल हो गए। घटना के बाद घायलों को कटनी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, ट्रेन में अवैध रूप से सामान बेच रहे एक वेंडर का यात्रियों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि अवैध वेंडर ने चाकू निकालकर यात्रियों पर हमला कर दिया। इस हमले मे दमोह जिला निवासी उमेश सिंह ठाकुर समेत दो महिला यात्री घायल हो गए। घटना के बाद ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई।
पीड़ित यात्रियों ने कटनी जीआरपी थाने पहुँच कर मामले की शिकायत दर्ज कराई है, वही जीआरपी पुलिस ने घायलों को कटनी जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस ने अवैध वेंडर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।
इस घटना ने एक बार फिर ट्रेनों में अवैध वेंडरों के संचालन को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। कुंभ मेले के दौरान ट्रेनों में अवैध वेंडरों की संख्या काफी बढ़ गई है, लेकिन पुलिस इन पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है।