Monday, April 28, 2025
spot_img
spot_img

कलेक्टर श्री सिंह ने धुलकोट एवं बसाली क्षेत्रों का किया भ्रमण

निर्माण कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के अधिकारियों को दिये निर्देश
बुरहानपुर/21 फरवरी, 2025/- कलेक्टर श्री हर्ष सिंह आज ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण पर रहें। उन्होंने धुलकोट व बसाली ग्राम का दौरा करते हुए निर्माणाधीन कार्यो का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को शीघ्रता से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री सिंह ने धुलकोट पहुँचकर निर्माणाधीन नवीन तहसील कार्यालय का अवलोकन किया। उन्होंने विभिन्न कक्षों को देखा तथा निर्माण कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिये। ग्राम बोरीबुजुर्ग में निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया गया। कलेक्टर ने सीएम राइज स्कूल में प्रयोगशाला, विभिन्न कक्षों, ऑडिटोरियम तथा परिसर का निरीक्षण करते हुए निर्माण एजेन्सी को निर्माण कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिये।
भ्रमण में कलेक्टर श्री सिंह ने बसाली ग्राम पंचायत के तहत बसाली झरना के समीप निर्माणाधीन कॉटेज एवं कैंटिन देखी। उन्होंने संबंधित को कार्य नियत समय पर पूर्ण करने हेतु निर्देश दिये। ग्राम रोजगार सहायक से ग्राम पंचायत अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत आवासों की स्थिति, पेयजल, आंगनवाड़ी व स्कूल में व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। कलेक्टर श्री सिंह ने रोजगार सहायक को आवास प्लस सर्वे करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र सर्वे से ना छूटे, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। ग्राम बसाली में शासकीय नवीन माध्यमिक शाला बसाली एवं आंगनवाड़ी क्रमांक-1 में बच्चों की उपस्थिति एवं व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत रूप से जायजा लिया। कलेक्टर श्री सिंह ने शासकीय नवीन माध्यमिक शाला बसाली में विद्यार्थियों से चर्चा की। कलेक्टर श्री सिंह को, कक्षा 6 वीं के विद्यार्थी ने हिन्दी का पाठ पढ़कर सुनाया। निरीक्षण अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नेपानगर श्री भागीरथ वाखला, जनपद पंचायत सीईओ श्री दुर्गेश भूमरकर सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles